Moto G57 Power 5G Launched: Moto G57 Power Launched: मोटोरोला ने आज भारत में अपना मोटो जी57 पावर 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। मोटो जी57 पावर को बजट दाम में 70000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। Moto G57 Power 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट, 128GB स्टोरेज, 6.72 इंच LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए मोटो स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Moto G57 Power 5G Power Price
मोटो जी57 पावर 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 14,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहते डिावइस को बैंक ऑफर व स्पेशल लॉन्च डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Flipkart Black Friday Sale का आगाज, गीजर-हीटर खरीदने का सुनहरा मौका, iPhone 16 पर भी धमाकेदार ऑफर
नए स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 3 दिसंबर से शुरू होगी। हैंडसेट को मोटोरोला इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और दूसरे रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto G57 Power Specifications
मोटो जी57 पावर एक डुअल सिम हैंडसेट है। यह स्मार्टफोन Android 16 के साथ आा है। Moto G57 Power स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1050 निट्स पीक ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है। स्क्रीन Smart Water Touch 2.0 सपोर्ट करती है यानी हाथ भीगे होने पर भी स्क्रीन टच रिस्पॉन्स करता है।
मोटोरोला के इस फोन में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर 4nm Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। मोटो जी57 पावर की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 7000mAh बड़ी बैटरी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Moto G57 Power का डाइमेंशन 166.23×76.50×8.60mm है। हैंडसेट का वजन 210.6 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो Moto G57 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। फोन से 60fps तक 2K रेजॉलूशन तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन में AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स जैसे शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर, मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर, Reimagine Auto Frame, Portrait Blur, Portrait Light आदि मिलते हैं।
Moto G57 Power स्मार्टफोन 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ए-जीपीएस आदि सपोर्ट करता है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और ई-कंपास दिए गए हैं। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
