Moto G54 Launched: मोटोरोला ने चीन में मोटो जी54 लॉन्च करने के बाद भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Moto G54 का भारतीय वेरियंट, चीनी मॉडल से अलग है। Moto के इस किफायती स्मार्टफोन में 12GB रैम, 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें हैंडसेट से जुड़ी कीमत व सारी खूबियों के बारे में…

Moto G54 कीमत व उपलब्धता

मोटो जी54 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। मोटोरोला ने Moto G54 को भारत में ग्रीन, पर्ल ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर्स पर 13 सितंबर 2023 से शुरू होगी।

Moto G54 Specifications

डिजाइन और डिस्प्ले
मोटो जी54 की डिजाइन, चीनी वेरियंट जैसी ही है। लेकिन इंडियन वेरियंट में फॉक्स लेदर पैनल की जगह 3D Acrylic Glass डिजाइन दी गई है।

Moto G54 स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD पैनल दिया गया है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन पर सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट दिया गया है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
मोटो जी54 को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 720 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। हैंडसेट को 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि इस प्राइस सेगमेंट में 256 जीबी स्टोरेज वाला यह पहला 5जी स्मार्टफोन है।

बैटरी
Moto G84 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा
मोटो जी84 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलत हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी फीचर्स
मोटोरोला का यह बजट 5जी फोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड MyUX कस्टम स्किन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन को ऐंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड किया जाएगा। स्मार्टफोन में 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा भी है। इसके अलावा इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमस सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.3, NFC, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।