Moto G54 5G Launched: मोटोरोला ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। Moto G54 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे कल (7 अगस्त 2023) में भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन में लॉन्च हुए मोटो जी54 5जी में भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट से अलग स्पेसिफिकएशन्स दिए गए हैं। चीनी वेरियंट में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं मोटो जी54 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G54 5G कीमत
मोटो जी54 5G को ब्लू, ग्रीन और मजेंटा कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। सारे मॉडल्स को वीगन लेदर बैक पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को चीन में 1099 युआन (करीब 12,500 रुपये) के दाम में उपलब्ध कराया गया है।
Moto G54 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
Moto G54 5G में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट का वज़न 179.7 ग्राम जबकि मोटाई 8.04mm है। मोटो जी54 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर चलता है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 14 और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। गौर करने वाली बात है कि भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा भारतीय वेरियंट में 8 जीबी रैम/12 जीबी रैम के साथ 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। इंडियन वेरियंट में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर की जगह 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जाएगा। स्मार्टफोन को मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में फोन की कीमत की जानकारी(7 अगस्त 2023) को होने वाले लॉन्च के समय मिलने की उम्मीद है।