Moto G42 स्मार्टफोन सोमवार को भारत में लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए दोपहर 12 बजे के आसपास Moto G-Series के इस नए हैंडसेट से पर्दा उठा सकती है। याद दिला दें कि मोटो जी42 को पिछले महीने ब्राजील में लॉन्च किया गया था। नया मोटो फोन पिछले साल लॉन्च हुए मोटो जी41 का अपग्रेडेड वेरियंट है। इसमें ट्रिपल कैमरे और 64 जीबी स्टोरेज जैसी खासियतें दी गई हैं। जानिए मोटो जी42 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

फ्लिपकार्ट पर पिछले हफ्ते मोटो जी42 को भारत में लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, मोटोरोला अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए भी लॉन्च से जुड़े टीजर लगातार जारी कर रही है। मोटो जी42 को अटलांटिक ग्रीन और मेटैलिक रोज़ कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि फोन की बिक्री लीडिंग रिटेल स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।

Moto G42 price in India
ट्विटर पर टिप्स्टर योगेश बरार ने दावा किया है कि मोटो जी42 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। लॉन्च के समय फोन पर 1000 रुपये का कार्ड डिस्काउंट मिलने का भी दावा टिप्स्टर ने किया है। यानी फोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Moto G42 specifications
मोटो जी42 में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और एक मैक्रो शूटर दिया गया है। मोटोरोला के स्मार्टफोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। मोटो जी42 को ब्राजील में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। लेकिन अब भारतीय वेरियंट में 64 जीबी स्टोरेज दिए जाने का पता चला है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।