लेनोवो के ब्रैंड मोटोरोला ने मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस का ज्यादा बजट फ्रैंडली वर्जन Moto G4 Play भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी है, जो सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया से ही खरीदा जा सकेगा। फोन मंगलवार रात 10 बजे से ही अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को पहले से ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। ‘मोटो G’ सीरीज की चौथी जेनरेशन के इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मई महीने में अमेरिका में लॉन्च किया था।
मोटो जी4 प्ले की लॉन्चिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि कंपनी के मुताबिक मोटो E 3rd जेनरेशन भी 19 सितंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। वहीं जल्द ही कंपनी मोटो जेड सीरीज स्मार्टफोन को भी भारत में ला सकती है।
फीचर्स की बात करें तो मोटो G4 प्ले में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जोकि मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस की 5.5 इंच से छोटी है। फोन एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमैलो पर रन करता है, जिसमें 1.4 GHz का क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर लगा है। फोन में 2 जीबी की रैम है और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है।