Moto G34 5G Price Leaked: मोटोरोला भारत में अगले हफ्ते (9 जनवरी 2024) को अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Moto G34 5G कंपनी का नया बजट 5G फोन है जिसके बारे में पिछले कुछ समय से लगातार टीजर में जानकारी शेयर की जा रही है। मोटोरोला मोटो जी34 5जी में 6.5 इंच डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अब लॉन्च से पहले भारत में मोटो जी34 5जी की कीमत लीक हो गई है। जानें Moto G34 5G की लीक कीमत, फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G34 5G India कीमत
मोटोरोला ने हाल ही में खुलासा किया था कि फोन को 9 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर डिवाइस की माइक्रोसाइट भी बना दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने Moto G34 5G स्मार्टफोन को आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रीन कलर में उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि भी कर दी।
अब 91Mobiles की एक नई रिपोर्ट में फोन की भारतीय कीमत का खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक, 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। बता दें कि हैंडसेट पहले ही चीन में रिलीज किया जा चुका है। Moto G34 5G में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करेगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। मोटोरोला के इस बजट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
मोटो जी34 5जी में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम ऑप्शन दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Moto G34 5G में ऐंड्रॉयड 14 OS मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी मौजूद है। मोटोरोला के इस हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, IP52 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स है। फोन वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आता है।