Motorola ने भारत में अपनी G-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मौजूदा Moto G42 और Moto G52 स्मार्टफोन की तरह ही Moto G32 भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है। मोटो जी32 में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। मोटोरोला के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…
Moto G32 price
मोटो जी32 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन चुनिंदा यूरोपीय मार्केट में 209.99 यूरो (करीब 17,000 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन मिनरल ग्रे और साटिन सिल्वर कलर वेरियंट में आता है। मोटोरोला के इस फोन को जल्द ही लैटिन अमेरिकन और भारतीय मार्केट में भी शुरू होगी।
Moto G32 specifications
मोटो जी32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में पंच-होल मिलता है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मोटोरोला जी32 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 610 GPU है। फोन में 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
मोटोरोला जी32 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। कैमरे से 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
मोटो जी32 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 161.78×73.84×8.49 मिलीमीटरर और वज़न 184 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। मोटो के इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। इसके अलावा फोन ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलती है।