Motorola ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में अपनी G-Series का लेटेस्ट फोन भारत में लॉन्च किया था। Moto G32 स्मार्टफोन मंगलवार को पहली बार बिक्री के लिए देश में उपलब्ध कराया जाएगा। नए मोटो जी32 फोन में 4 जीबी रैम, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। मोटोरोला के इस नए हैंडसेट में क्या-कुछ है खास, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto G32 Price in india

Moto G32 की कीमत भारत में दोपहर 12 बजे से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। मोटोरोला के इस फोन को HDFC बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 1,250 रुपये तक छूट मिलेगी। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन को देश में 12,999 रुपये में उपलब्ध कराय गया है। मोटो जी32 स्मार्टफोन मिनरल ग्रे और साटिन सिल्वर कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Moto G32 Specifications

लेटेस्ट मोटो G-Series स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 406 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर एक पंच-होल नॉच दी गई है जिस पर सेल्फी कैमरा मौजूद है।

मोटो जी32 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 46 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है जिस पर MyUX स्किन मिलती है। मोटोरोला ने फोन में तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। इसके अलावा ऐंड्रॉयड 13 अपडेट भी हैंडसेट को मिलेगा।

नए मोटो जी32 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मिलेगा। फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी हैं। मोटो जी32 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। मोटोरोला के फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमस ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का वज़न 184 ग्राम है।