Moto G30 and Moto G10: मोटोरोला जल्द ही भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन Moto G10 और Moto G30 को लॉन्च कर सकता है। बताते चलें कि कंपनी पहले इन्हें यूरोप के बाजार में लॉन्च कर चुकी है। टिप्सटर मुकुल शर्मा के मुताबिक मोटोरोला मार्च के पहले सप्ताह में अपने दो स्मार्टफोन मोटो जी 30 और मोटो जी 10 लॉन्च कर सकता है। फीचर्स की बात करें तो इनमें 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

Moto G30 की यूरोप में कीमत EUR 179.99 ( लगभग 15,900 रुपये ) है, जबकि Moto G10 की शुरुआती कीमत EUR 149.99 (लगभग 13,300 रुपये) है। आइये जानते हैं यूरोप में लॉन्च हो चुके मोटोरोला के इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन कैसे हैं।

Moto G30 and Moto G10 specifications

Moto G10 में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा और इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 460 प्रोसेसर के साथ मिलेगा। साथ ही इसमें 4GB RAM और इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे, जो 64जीबी और 128जीबी हैं। Moto G30 में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस पैनल है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Moto G30 and Moto G10 Camera

Moto G10 में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में काम आता है।

Moto G30 and Moto G10 Feature

Moto G30 में बैक पैनल क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। ये दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी 20W की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं।