Moto G24 Power Sale: मोटोरोला ने हाल ही में G-Series का किफायती फोन मोटो जी24 भारत में लॉन्च किया था। Moto G24 की कीमत भारत में 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस हैंडसेट में 128 जीबी स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट Motorola Smartphone में क्या-कुछ है खास?

मोटो जी24 पावर के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 9,999 रुपये है। हैंडसेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज (7 जनवरी 2024) दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर 750 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है।

मोटो का यह हैंडसेट ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू कलर में आता है।

Moto G24 Power Features

मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम/ 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी तक एक्सपेंडेबल रैम विकल्प मिलता है। हैंडसेट में स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Moto G24 Power ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MyUX के साथ आता है। कंपनी ने इस किफायती फोन में ऐंड्रॉयड 15 अपग्रेड और 3 साल तक ऐंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच अपडेट मिलने का वादा भी किया है। मोटो के इस फोन में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ (1612 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में LED फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। मोटो के इस फोन का डाइमेंशन 163.49 × 74.53 × 8.99mm और वज़न 197 ग्राम है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 4G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।