Moto G14 Launched: मोटोरोला ने भारत में आखिरकार अपनी G-Series का नया बजट समार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G14 कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 6.5 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन, 128GB स्टोरेज और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो जी14 में 5000mAh मिलती है। जानें Motorola के लेटेस्ट फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

मोटोरोला ने वादा किया है कि नए मोटो जी14 में ऐंड्रॉयड 14 और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। नए मोटो स्मार्टफोन में मैट फिनिश के साथ एक्रेलिक बैक पैनल दिया गया है।

Moto G14 कीमत

मोटो जी14 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये रखी गई है। यह हैंडसेट स्काई ब्लू और स्टील ग्रे कलर्स में आता है। हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। मोटो के इस बजट फोन की बिक्री 8 अगस्त से देश में शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक, जल्द ही मोटो के इस स्मार्टफोन को Pale Lilac और Butter Cream Vegan Leather वर्जन में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto G14 स्मार्टफोन को ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 10 प्रतिशत (750 रुपये तक) डिस्काउंट मिल जाएगा। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी 3200 रुपये की कीमत में स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन भी ऑफर कर रही है।

Moto G14 स्पेसिफिकेशन्स

मोटो जी14 स्मार्टफोन में 6.5 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। मोटोरोला के इस फोन में 89.47 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में Panda ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।

Moto G14 में 2 गीगाहर्ट्ज़ UNISOC T616 ऑक्टा-कोर 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali-G57 GPU मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मोटो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है।

मोटोरोला के इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। मोटो जी14 का डाइमेंशन 161.46×73.82×7.99mm और वदन 77 ग्राम है।

मोटो का यह नया बजट स्मार्टफोन स्प्लैश रेजिस्टेंट है और IP52 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए Moto G14 में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।