Moto G13 Sale in India: Motorola ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G13 लॉन्च किया था। मोटो जी13 स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और प्रीमियम डिजाइन ऑफर करता है। मोटोरोला के इस बजट फोन को देश में 10000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में उपलब्ध कराया गया है। अब मोटो जी13 की बिक्री का ऐलान कंपनी ने कर दिया है। मोटोरोला मोटो जी13 की बिक्री देश में बुधवार (5 अप्रैल 2023) से शुरू होगी।
Moto G13 Price in India
मोटो जी13 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 9,999 रुपये है। हैंडसेट को मैट चारकोल और लैवेंडर ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
मोटो जी13 स्मार्टफोन खरीदने पर 2,000 रुपये रिलायंस जियो के 419 रुपये वाले प्लान के रिचार्ज पर 50 रुपये के 40 कैशबैक वाउचर मिलेगा। इसके अलावा जियो ग्राहकों को 500 रुपये मिंत्रा का गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा।
Moto G13 Specifications
मोटो जी13 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G52 MC2 GPU मिलता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़िया जा सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.7 x 74.66 x 8.19 मिलीमीटर है। फोन का वज़न 183 ग्राम है। स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।
Moto G113 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस फोन में 4G, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक्सीलेरोमीटर भी मौजूद हैं। सिक्यॉरिटी के लिए मोटोरोला के इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स मिलते हैं। मोटो का यह फोन गूगल असिस्टेंट वॉइस कंट्रोल के साथ आता है।
मोटो जी13 में अपर्चर एफ/1.8 और क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी, PDAF के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थसेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह डिवाइस ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक व ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं।