Moto G100 (2025) Launched: मोटोरोला ने चीन में चुपचाप अपना नया स्मार्टफोन Moto G100 (2025) लॉन्च कर दिया है। नए मोटो हैंडसेट में 7000mAh बड़ी बैटरी और Snapdragon 7s Gen 2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो जी100 (2025) में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। जानें नए मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Moto G100 (2025) Price

मोटो जी100 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 17,400 रुपये) है। डिवाइस को चीन में Lenovo China के ई-स्टोर से ग्रीन पीक, ऑब्सिडियन ब्लैक और स्काई ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

भारत बनेगा AI सुपरपावर! गूगल, एयरटेल और अडानी ने की 15 अरब डॉलर की साझेदारी, सबसे बड़ा एआई डेटा हब बनाने की तैयारी

Moto G100 (2025) Features

मोटो जी100 स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज़ है। हैंडसेट में 1050 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में DC Dimming भी है ताकि आंखों पर जोर ना पड़े। कंपनी ने इस फीचर को visual fatigue–reduction नाम दिया है।

Moto G100 (2025) में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI के साथ आता है।

दिवाली सफाई की टेंशन खत्म! इन ऐप्स से बुलाएं प्रोफेशनल सफाईकर्मी, मिनटों में चमकेगा पूरा घर

कैमरे की बात करें तो Moto G100 में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर सेटअप मिलता है।

मोटोरोला के इस फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिवटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, NFC, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है औरडस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस हैं। डिवाइस का डाइमेंशन
166.23×76.5×8.6mm और वजन 210 ग्राम है।