Moto G06 Power Launched: मोटोरोला ने आज (7 अक्टूबर 2025) अपना सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। मोटो जी06 पावर कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसमें 7000mAh बड़ी बैटरी, मीडियाटेक हीलियो जी81 Extreme चिपसेट, 50MP प्राइमरी रियर सेंसर जैसे फीचर्स हैं। मोटो का यह किफायती हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस है और इसे वीगन लेदर बैक पैनल के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें नए मोटो जी06 पावर की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Moto G06 Power Price in india

मोटो जी06 पावर को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन पैंटोन लॉरियल ओक, पैंटोन टेंड्रिल और पैंटोन टैपेस्ट्री कलर में उपलब्ध कराया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Vivo V60e: 6500mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरे वाले वीवो स्मार्टफोन की भारत में एंट्री, जानें कीमत व फीचर्स

Moto G06 Power Specifications

मोटो जी06 पावर स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI के साथ आता है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में 6.88 इंच एचडी+ (720×1,640 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 395ppi पिक्सल डेनसिटी ऑफर करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

मोटो जी06 पावर में MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट, 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Flipkart Diwali Sale 2025: AirPods Pro 2 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! पहली बार 15,000 से कम कीमत

मोटो जी06 पावर में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट को प्लास्टिक फ्रेम और वीगन लेदर बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। इस फोन में Google का Gemini AI असिस्टेंट भी है।

नए मोटो जी06 पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 65 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा है। डिवाइस का वजन 220 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी06 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 6.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।

हैंडसेट डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। Moto G6 Power में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है।