Moto G05 Launched: Moto G05 Launched: मोटोरोला ने मंगलवार (7 जनवरी 2025) को अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। मोटो जी05 कंपनी का नया बजट हैंडसेट है और इसमें 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है। Moto G05 स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर सेंसर, मीडियाटेक हीलियो G81 Extreme चिपसेट व 12GB तक वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत व सारे फीचर्स के बारे में…

Moto G05 Price

मोटो जी05 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए 13 जनवरी से उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। फोन को फॉरेस्ट ग्रीन व प्लम रेड कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।

वनप्लस 13, वनप्लस 13R स्मार्टफोन में मिलेगी सबसे ब्राइट डिस्प्ले? यहां जानें पल-पल की अपडेट…

रिलायंस जियो यूजर्स मोटो जी05 स्मार्टफोन की खरीद पर 2000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा 3000 रुपये तक अतिरिक्त वाउचर बेनेफिट लेने का भी मौका है। जियो यूजर्स 449 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ इन ऑफर्स को ले सकते हैं।

सिर्फ 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला शानदार स्मार्टफोन, जबरदस्त है लुक

Moto G05 Features

मोटो जी05 स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है और प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 Extreme प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं रैम को वर्चुअली 12 जीबी तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI के साथ आता है। मोटो जी05 को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग मिलती है यानी डिवाइस डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। हैंडसेट में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। मोटो जी05 स्मार्टफोन में 7000 रुपये से कम में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी05 स्मार्टफोन में डुअल 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एफेम रेडियो, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस का डाइमेंशन 165.67 x 75.98 x 8.10mm और वजन 188.8 ग्राम है।