Moto G Stylus (2025) Launched: मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी स्टायलस (2025) लॉन्च कर दिया है। इस फोन के सबस खास फीचर्स में से एक है- इसमें दिया गया इन-बिल्ट स्टायलस। Moto G Stylus 2025 में 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन, कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स, 50MP कैमरा और 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। जानें इस मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G Stylus (2025) Price
मोटो जी स्टायलस (2025) स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अमेरिका में 399 डॉलर से शुरु होती है। फोन को 17 अप्रैल से ऐमजॉन, बेस्टबाय और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Apple iPhone का दाम हो जाएगा 2 लाख रुपये? ट्रंप के टैरिफ बम के बाद दुनियाभर में बवाल
कनाडा में हैंडसेट को 13 मई से कंपनी की वेबसाइट के अलावा चुनिंदा कैरियर्स और नेशनल रिटेलर्स के पास खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Moto G Stylus (2025) Specifications
मोटो जी स्टायलस (2025) में 6.7 इंच फुलएचडी+ (2,712 x 1,220 पिक्सल) pOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है। स्मार्टफोन में 4nm स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 15 पर चलता है।
मोटोरोला के इस फोन में कई सारे AI फीचर्स यूएस वेरियंट के लिए दिए गए हैं। इन-बिल्ट स्टायलस वाले इस फोन के साथ यूजर्स Sketch to Image फीचर का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा गूगल के Circle to Search फीचर को भी हैंडसेट में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Moto G Stylus (2025) स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA LYT-700C सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) व मैक्रो फीचर्स के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 68W (वायर्ड) और 15W (वायरलेस) चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Moto G Stylus (2025) का डाइमेंशन 162.15 × 74.78 × 8.29mm और वजन 191 ग्राम है। डिवाइस मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आती है और इसमें डस्ट व वाटर रेजिस्टेंट IP68 रेटिंग दी गई है।