Moto G Pro Price, latest smartphones: Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी प्रो को लॉन्च कर दिया है। नया Moto Phone इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Moto G Stylus का ही अवतर लगता है। अहम खासियतों की बात करें तो नए Motorola Smartphone को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है, इतना ही नहीं यह फोन इंटीग्रेटेड स्टायलस के साथ आता है। आइए आपको नए मोटोरोला स्मार्टफोन की अन्य खूबियां और कीमत की जानकारी देते हैं।
Moto G Pro specifications
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला मोटो जी प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित Android One प्लेटफॉर्म का हिस्सा है।
डिस्प्ले: मोटो जी प्रो में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1080×2300 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: इस लेटेस्ट Motorola Mobile में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: मोटो जी प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह 15 वॉट टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो जी प्रो में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और एनएफसी सपोर्ट शामिल है।
सेंसर्स: Motorola Phone में जीपीएस, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, सेंसर हब और बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरफ्रिंट सेंसर मिलेगा।
Moto G Pro Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।
इसके अलावा 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी मिलेगा, अपर्चर एफ/2.2 है। कैमरा सेटअप में टाइम-ऑफ-फ्लाइट कैमरा सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 है।
डाइमेंशन: मोटो जी प्रो की लंबाई-चौड़ाई 158.6×75.8×9.2 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।
Moto G Pro Price
मोटो जी प्रो के 4 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 329 यूरो (लगभग 27,400 रुपये) है। Moto G Pro का सिंगल कलर वेरिएंट उतारा गया है, मिस्टिक इंडिगो। गौर करने वाली बात यह है कि मोटो जी प्रो फरवरी 2020 में लॉन्च हुए Moto G Stylus का ही अवतर वर्ज़न प्रतीत होता है।
COVID-19 India Tracker Live: तेजी से बढ़ रहे Corona के मरीज, ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी