Moto G Power 5G Launched: मोटोरोला ने अमेरिका में अपनी G-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G Power 5G कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसे मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। मोटो जी पावर 5जी स्मार्टफोन कंपनी के Moto G Power 2022 का अपग्रेड वेरियंट है। नए स्मार्टफोन में कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं। फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। जानें मोटो जी पावर 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Moto G Power 5G Specifications

मोटो जी पावर 5जी में 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रएश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में डिस्प्ले पर पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले मिलती है। स्मार्टफोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट किया गया है। फोन के बैक पैनल पर एक रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है।

Moto G Power 5G में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। हैंडसेट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

मोटो जी पावर 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो का यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी पावर 5जी में 5जी, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Moto G Power 5G Price

मोटो जी पावर 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 299.99 (करीब 24,500 रुपये) है। अभी 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्मार्टफोन को 13 अप्रैल से Best Buy, ऐमजॉन और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। आने वाले समय में यह फोन Spectrum Mobile, Xfinity Mobile और Metro by T-Mobile पर भी उपलब्ध होगा।