Moto G 5G (2025),Moto G Power 5G (2025) Launched: मोटोरोला ने अपनी G-Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिए हैं। Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन हैं। इन दोनों फोन्स में मीडियाटेक 6nm ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी चिपसेट, 5000mAh बड़ी बैटरी और ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड My UX दिया गया है। नए मोटो जी मॉडल्स में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आपको बताते हैं इन दोनों नए मोटो जी 5जी (2025) और मोटो जी पावर 5जी (2025) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G 5G (2025), Moto G Power 5G (2025) Price
मोटो जी 5जी (2025) की कीमत 199.99 डॉलर (करीब 17,300 रुपये) है और यह यूएस में 30 जनवरी से बिकेगा। वहीं मोटो जी पावर 5जी (2025) की कीमत 299.99 डॉलर (करीब 25,900 रुपये) रखी गई है। इस हैंडसेट की सेल 6 फरवरी से अमेरिका में शुरु होगी।
Moto G 5G (2025), Moto G Power 5G (2025) Specifications
मोटो जी 5जी (2025) स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ (720 x 1,604 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। वहीं Moto G Power 5G (2025) स्मार्टफोन में 6.8 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9 है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।
मोटोरोला के इन दोनों स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। ये फोन्स ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड My UX स्किन के साथ आते हैं।
मोटो जी 5जी (2025) और मोटो जी पावर 5जी (2025) को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पावर वेरियंट में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए मोटोरोला के इन दोनों फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कैमरे की बात करें तो Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल क्वाड पिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे दिए गए हैं। बेस मॉडल में 2 मेगापिक्सल सेकंडरी मैक्रो सेंसर हैं जबकि पावर वेरियंट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मलिता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन डिवाइसेज में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों लेटेस्ट मोटो स्मार्टफोन्स में 5G, डुअल 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटो जी 5जी (2025) में वाटर-रेपेलैंट डिजाइन दी गई है जबकि मोटो जी पावर 5जी (2025) के IP68+IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस होने का दावा है।