मोटोरोला ने चुनिंदा बाजारों में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G Power (2026) लॉन्च कर दिया है। मोटो जी पावर (2025) के इस अपग्रेडेड वेरियंट में कई फीचर्स में सुधार किया गा है। नए मोटो जी पावर (2026) में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 128 जीबी स्टोरेज, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स मिलते हैं। नए Motorola स्मार्टफोन को अभी कनाडा और यूएस में लॉन्च किया गया है। जानें मोटोरोला जी पावर (2026) की कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
Moto G Power (2026) Price
मोटो जी पावर (2026) स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत यूएस में 299.99 डॉलर (करीब 27,100 रुपये) है। स्मार्टफोन को ईवनिंग ब्लू और प्योर कैशमीर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। दोनों बाजारों यानी यूएस और कनाडा में बिक्री 8 जनवरी से शरू होगी। डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट और पार्टनर ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Moto G Power (2026) Specifications
मोटो जी पावर (2026) में 6.8 इंच फुलएचडी+ (2388× 1080 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन हाई ब्राइटनेस मोड के साथ आती है और 1000 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करती है। ऑडियो की बात करें तो फोन में Dolby Atmos-पावर्ड स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 16 पर चलता है।
Flip Phones का गेम होगा चेंज! Ai+ NovaFlip स्मार्टफोन की पहली झलक आई सामने, कम दाम में फोल्डेबल फोन
Moto G Power (2026) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरा कई AI फीचर्स जैसे Auto Night Vision, Portrait mode, Auto Smile Capture और Shot Optimisation सपोर्ट करता है।
Moto G Power (2026) में 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग फंक्शन भी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC सपोर्ट और FM रेडियो भी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
