Motorola ने अपने दो नए किफायती स्मार्टफोन्स-Moto G और Moto G Play लॉन्च कर दिए हैं। इन डिवाइसेज को अगले साल यानी 2026 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। मोटो जी की कीमत 200 डॉलर (करीब 17,748 रुपये) जबकि मोटो जी प्ले की कीमत 170 डॉलर (करीब 15,086 रुपये) है। इन मोटोरोला फोन्स को लेटेस्ट Android 16 OS के साथ लॉन्च किया गया है और इनमें Gemini-पावर्ड फीचर्स व AI असिस्टेंट दिए गए हैं।

बता दें कि बहुत कम फ्लैगशिप और मिड-सेगमेंट ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में Google का Circle to Search फीचर मिलता है। लेकिन अब इस फीचर को मोटोरोला के इन दोनों एंट्री-लेवल डिवाइसेज के लिए उपलब्ध कराया गया है।

श्रीधर वेम्बू को बड़ा झटका! Zoho Arattai की रैंकिंग गिरी, प्ले स्टोर पर टॉप-100 से बाहर, WhatsApp को फायदा

Moto G और Moto G Play में 60 से 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली डिस्प्ले दी गई है। दोनों फोन्स 5G सपोर्ट करते हैं। दोनों हैंडसेट में RAM Boost फीचर दिया गया है जिसके जरिए रैम को एक्सटेंड किया जा सकता है यानी फोन की इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करके वर्चुअल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। Moto G और G Play में 4GB फिजिकल रैम मिलती है। रैम को 24GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।

Smart TV से फोन कनेक्ट कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस, खेल पाएंगे मोबाइल गेम्स

moto g (2026), moto g Play 5G (2026) specifications

मोटो जी और जी प्ले 5जी में 6.7 इंच (1604 × 720 पिक्सल) एचडी+ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो LCD स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मिलता है। इन दोनों मोटो फोन्स में 4GB तक रैम के साथ 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड My UX के साथ आता है। डिवाइस में डुअल-सिम सपोर्ट मौजूद है।

कैमरे की बात करें तो moto g (2026) में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा है जो क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.5 के साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

moto g Play 5G (2026) में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32MP रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 167.15×76.40×8.44 mm और वजन 202 ग्राम है। यह स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश रेजिसटेंट (IP52) है।

मोटोरोला के इन फोन्स में 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।