Moto G Play 2024 launched: मोटोरोला ने अमेरिका में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G Play (2024) कंपनी का नया फोन है। नए बजट मोटरोला फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। नया हैंडसेट दिसंबर 2022 में लॉन्च हुए Moto G Play 2023 का अपग्रेड वेरियंट है। नए मोटो जी प्ले (2024) स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6-Series चिपसेट और 50MP रियर कैमरा। आपको बताते हैं नए मोटो स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Moto G Play (2024) specifications
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजॉलूशन (1600 x 720 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट़्ज़, पिक्सल डेनसिटी 269पीपीआई और ब्राइटनेस 500 निट्स है।
मोटो जी प्ले (2024) स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.82 x 74.96 x 8.29mm और वजन 185 ग्राम है। लेटेस्ट मोटो जी प्ले में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। Motorola के इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोन में 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। डिवाइस को पावर देने के लिए 15W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G Play (2024) में फोटोग्राफी के लिए रियर पर LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड MyUX पर चलता है। डिवाइस में डुअल SmartPA और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में सिंगल सिम स्लॉट दिया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Moto G Play (2024) price
मोटो जी प्ले (2024) को डीप इंडिगो कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट का दाम 149 डॉलर (करीब 12,300 रुपये) रखा गया है। फिलहाल अमेरिका के बाहर दूसरे बाजारों में इस फोन को लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।