Moto G Play (2021) स्मार्टफोन को जनवरी, 2021 में लॉन्च किया गया था। मोटो जी प्ले (2021) को कंपनी ने स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया था। अब खबर है कि मोटो जी प्ले (2022) स्मार्टफोन को लेकर खबरें आनी शउरू हो गई हैं। Moto G Play (2022) हैंडसेट की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। नई लीक में आने वाले मोटो स्मार्टफोन की डिजाइन की झलक मिलती है।
मोटोरोला के आने वाले Smartphone में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर हो सकता है। नए Motorola हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh बैटरी हो सकती है।
Moto G Play (2022) Details
जाने-माने टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) ने 91Mobiles की साझेदारी में मोटो जी प्ले (2022) की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक किए हैं। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट दिए जाएंगे। स्मार्टफोन को नेवी ब्लू कलर में देखा जा सकता है। हैंडसेट के रियर पैनल पर बांयी तरफ ऊपर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में बांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन मिलते हैं।
लीक के मुताबिक, मोटो जी प्ले (2022) को ऐंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 720 x 1,600 पिक्सल हो सकता है। आने वाले मोटोरोला फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा मोटो जी प्ले (2022) में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हो सकते हैं। पिछले मोटो जी प्ले (2021) की तरह ही नए वेरियंट में भी 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। हैंडसेट में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिलेगी।
याद दिला दें कि मोटो जी प्ले (2021) स्मार्टफोन को पिछले साल चुनिंदा बाजारों में रिलीज किया गया था। यह फोन 169.99 डॉलर (करीब 12,500 रुपये) में मिस्टी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।
मोटो जी प्ले (2021) स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और एड्रेनो 610 GPU जैसे फीचर्स हैं। हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।