Moto E40 Price Cut: Moto E40 स्मार्टफोन के दाम में कंपनी ने कटौती कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से Motorola के इस बजट फोन को 900 रुपये की छूट पर लेने का मौका है। फ्लिपकार्ट पर 1 से 5 दिसंबर के बीच Moto Days का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में मोटो ई40 को 8,599 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। याद दिला दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज और नियर-स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरयंस मिलता है। आपको बताते हैं फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में…
Moto E40 price in India
मोटो ई40 स्मार्टफोन को Moto Days सेल में 8,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को 9,499 रुपये में देश में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को कार्बन ग्रे और पिंक क्ले कलर में लिया जा सकता है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट से इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। फोन को 533 रुपये प्रतिमाह की डेबिट कार्ड ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन पर 8,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करती है।
Moto E40 specifications
- Motorola Moto E40 स्मार्टफोन में 6.5 इंच मैक्स विज़न एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।
- मोटो ई40 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर चलता है और ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है।
- मोटोरोला के लेटेस्ट फोन में 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर मिलते हैं। रियर कैमरा पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा, फेस ब्यूटी, HDR नाइट विज़न, मैक्रो विज़न और प्रो मोड दिए गए हैं।
सेल्फी के लिए मोटो ई40 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Moto E40 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
