Motorola E32s स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले सप्ताह 10,000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में लॉन्च किया था। सोमवार को मोटो ई32एस को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मोटो ई32एस स्मार्टफोन कंपनी के पिछले फोन Moto E32 का ही अपडेटेड वेरियंट है। मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में 4 GB रैम, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मोटोरोला ई32एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…

Moto E32s price
मोटो ई32एस के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत देश में 8,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को कंपनी ने 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, जियो मार्ट, जियो मार्ट डिजिटल और रिलायंस डिजिटल से मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जाएगा। हैंडसेट को 323 रुपये प्रति महीने की स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी लेने का मौका है।

Moto E32s specifications
मोटोरोला ई32एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। मोटोरोला के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट का ऑप्शन मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए मोटो ई32एस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा रियर पर 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। मोटो ई32एस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला मोटो ई32एस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ कंपनी 10W का चार्जर साथ दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला ई32एस में 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिलता है। मोटोरोला के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

मोटो ई32एस में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, ई-कंपास भी दिए गए हैं। हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है।