लेनोवो के मालिकाना हक वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने गुरुवार को भारत में नया स्मार्टफोन Moto E32s लॉन्च कर दिया। नए बजट स्मार्टफोन Motorola E2s को 10000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया है। मोटो के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी, ऐंड्रॉयड 12 और 15 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं।

Moto E32s Price
मोटो ई32एस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च ऑफर के तहत 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 9,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन स्लेट ग्रे और मिस्टी सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। Motorola का यह फोन देशभर में जियोमार्ट, जियोमार्ट डिजिटल, रिलायंस डिजिटल समेत 60000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि फोन की बिक्री 6 जून से देशभर में शुरू होगी।

Moto E32s Specifications
मोटो ई32एस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में फोन 40 घंटे तक चल सकता है। हैंडसेट में 3 जीबी व 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

मोटो ई32एस स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 6.5 आईपीएस एलसीडी डिसप्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर पंच-होल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटो ई32एस में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिए गए हैं।