Motorola ने अपनी E Series का नया स्मार्टफोन Moto E32s लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने यूरोप में मोटो ई32 फोन से पर्दा उठाया था। नए मोटो ई32एस स्मार्टफोन को दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन को इसी महीने भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइये जानते हैं मोटो ई32एस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

मोटो ई32एस में अधिकतर सपेसिफिकेशन्स मोटो ई32 वाले ही हैं। लेकिन दोनों फोन्स में प्रोसेसर का फर्क देखने को मिलता है।

Moto E32s specifications
मोटो ई32एस में 6.5 इंच स्क्रीन दी गई है जिस पर पंच-होल डिजाइन मिलती है। मोटो ई32एस में एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। मोटोरोला के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Moto E32s हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक भी सपॉर्ट करता है।

मोटो ई32एस में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉल के लिए मोटो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटो ई32एस में वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49 मिलीमीटर और वज़न करीब 185 ग्राम है।

Moto E32s price
मोटो ई32एस स्मार्टफोन को 149 यूरो (करीब 12,400 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 27 मई को भारत में अपने नए फोन से पर्दा उठाएगी।