Moto E32 बजट स्मार्टफोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Motorola के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बता दें कि मोटोरोला के इस लेटेस्ट फोन को इसी साल यूरोप में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में लॉन्च हुआ मॉडल, यूरोपीय मॉडल से थोड़ा अलग है। आपको बताते हैं मोटो ई32 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Moto e32 specifications
मोटो ई32 में 6.5 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) मैक्सविज़न एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 12nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए IMM PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ सकता है।
मोटो ई32 स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। यह फोन स्प्लैश रेजिस्टेंट है यानी IP52 रेटिंग के साथ आता है।
बात करें कैमरे की तो मोटो ई32 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।
Moto E32 Price in india
मोटो ई32 को कॉस्मिक ब्लैक और आइसबर्ग ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 10,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। मोटो के इस फोन खरीदने पर जियो ग्राहकों को 2,549 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।