लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोराला की मोटो ई सीरीज का लेटेस्ट वर्जन भारत में लांच हो गया है। मोटो ई के इस संस्करण का नाम मोटो E3 पॉवर रखा गया है। साथ यह केवल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्घ होगा। इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ में 720X1280 मेगा पिक्सल का रिज्यूल्यूशन मिलेगा। इस फोन में आपको 2GB रैम के साथ 1GHz का क्वाडकोर मीडियाटेक MT6735P प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन के साथ आपको 16 जीबी इंटरनेल स्टोरेज मिलेगी। इंटरनेट स्टोरेज को आप मेमोरी कार्ड इंस्टाल करके 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा 8 मेगा पिक्सल और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम और डुअल सिम फंक्शन के साथ आता है। इसमें 3,5000 mAH की पॉवरफुल बैट्री है। इसके अलावा 4G, LTE, 3G,वाई-फाई, ब्ल्यूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी उपलब्ध है। यह फोन आज रात 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 7999 रुपए रखी गई है। इससे पहले भी मोटो ई सिरीज के दो फोन लांच हो चुके हैं। इन स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
इससे पहले यह स्मार्टफोन हांगकांग में लांच हो चुका है। इससे पहले मोटोरोला ने Z सिरीज का अपना तीसरा स्मार्टफोन मोटो Z प्ले बर्लिन के एक ट्रेडशो में लांच किया था। यह फोन एंड्रॉयड 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ यह एचडी डिस्प्ले के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें रिज्यूल्यूशन 1080X1920 पिक्सल्स का है। साथ ही यह सुपरफास्ट चार्जिंग टर्बो चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में रैम 3GB है। इस फोन में प्रोसेसर ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। रियर कैमरा 16 और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।