Motorola ने अपनी E-Series में दो नए स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया है। Moto E22 और Moto E22i स्मार्टफोन कंपनी के नए स्मार्टफोन हैं। मोटोरोला के ये दोनों फोन एंट्री-लेवल स्मार्टफोन हैं और इनमें 5000mAh बैटरी दी गई है। मोटो ई22 और मोटो ई22i में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं दोनों नए मोटोरोला हैंडसेट की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

Moto e22 and Moto e22i Price in india

मोटो ई22 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत €139.99 (करीब 11,200 रुपये) है। मोटो ई22i को यूरोपीय मार्केट में €129.99 (करीब 10,300 रुपये) रखी गई है। मोटो ई22 को कंपनी क्रिस्टल ब्लू और एस्ट्रो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया है। वहीं मोटो ई22i को विंटर व्हाइट और ग्रेफाइट ग्रे कलर में बेचा जाएगा।

दोनों मोटोरोला फोन को जल्द ही यूरोप, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशियाई बाजारों में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto e22 and Moto e22i Specifications

मोटोरोला के लेटेस्ट ई-सीरीज स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU मिलता है।

मोटो ई22 और मोटो ई22i स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। मोटो ई22 और मोटो ई22i को पावर देने के लिए 4020mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

मोटोरोलो के इन स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट अलग से मिलता है। इन फोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया दया है। हैंडसेट में टाइप-सी पोर्ट, ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। मोटोरोला के इस फोन का वजन 172 ग्राम और डाइमेंशन 163.95 x 74.6 x 7.99 मिलीमीटर है।

मोटो ई22 और मोटो ई22i में वाटर रेपेलैंट डिजाइन मिलती है। ये दोनों हैंडसेट स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ आते हैं जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट करते हैं। मोटो ई22 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyUX के साथ आता है। वहीं ई22आई में ऐंड्रॉयड 12 Go Edition दिया गया है।