Moto E13 Sky Blue colour variant: मोटो ई13 स्मार्टफोन को फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला के इस हैंडसेट को अब भारत में नए स्काई ब्लू कलर वेरियंट (Moto E13 Sky Blue Colour Variant) में उपलब्ध करा दिया गया है। इससे पहले यह फोन कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध था। Moto E13 के नए कलर वेरियंट को फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि मोटो के इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Moto E13 Sky Blue Colour कीमत

मोटोरोला द्वारा X (Twitter) पर शेयर किए गए टीजर के मुताबिक, मोटो ई13 स्काई ब्लू कलर ऑप्शन फेस्टिव सीजन के मौके पर 6,749 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नया वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट में आएगा। कंपनी ने फिलहाल नए कलर वेरियंट की उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि फोन को 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days Sale में उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto E13 स्पेसिफिकेशन्स

मोटो ई13 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और पिक्सल डेनसिटी 269पीपीआई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। मोटोरोला के इस बजट फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Moto E13 में ऑक्टा-कोर Unisco T616 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU मिलता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) के साथ आता है। मोटो के इस हैंडसेट में 2GB/4GB/8GB रैम ऑप्शन दिया गया है। फोन में 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2, PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलता है।

हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो ई13 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।