Motorola Moto Book 60 Launched: मोटोरोला ने आज (17 अप्रैल 2025)भारत में अपना पहला PC लॉन्च कर दिया। भारत में लॉन्च हुआ पहला Moto Book 60 लैपटॉप Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर साथ आता है। मोटो के इस पहले लैपटॉप देश में शानदार और वाइब्रेंट पैंटोन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। यह लैपटॉप ब्रॉन्ज़ ग्रीन और वेजवुड कलर में आता है और इसकी कीमत 61,999 रुपये से शुरु होती है।
नए मोटो बुक 60 लैपटॉप को देश में 23 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मोटोराला इंडियी की वेबसाइट पर शुरु होगी।
moto book 60 features
मोटो बुक 60 लैपटॉप को इंटेल कोर 5 प्रोसेसर 210H या इंटेल कोर 7 प्रोसेसर 240H ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। डिवाइस में 16GB व 32GB स्टोरेज के साथ 512GB व 1TB स्टोरेज का ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस में स्टोरेज एक्सपेंशन के लिए दो अतिरिक्त PCIe स्टोरेज स्लॉट ऑप्शन है। लैपटॉप में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।
मोटोरोला के इस लैपटॉप में 1080पिक्सल वेब कैमरा है जो Windows Hello फेस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। मोटो के इस लैपटॉप में 14 इंच OLED स्क्रीन दी गई है जो 2.8K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
मोटोरोला का यह लैपटॉप Windows 11 के साथ आता है और इसे ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन व टैबलेट के साथ पेयर किया जा सकता है।
मोटोरोला का दावा है कि मोटो बुक 60 लैपटॉप में 60Whr क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि बैटरी सिंगल चार्ज में एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ मिल जाएगी। डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में ऑलवेज़-ऑन यूएसबी 3.2 पोर्ट है जिसे स्मार्टफोन और दूसरी एक्सेसरीज को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Moto Pad 60 Pro टैबलेट लॉन्च
इसके अलावा, कंपनी ने आज देश में Moto Pad 60 Pro टैबलेट भी पेश किया। इस टैबलेट में 12.4 इंच 3K रेजॉलूशन डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 चिपसेट है जिसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरु होती है। टैबलेट Moto Pen Pro स्टायलस के साथ आता है। पढ़ें पूरी खबर