मोटोरोला की मोटो 360 थर्ड जनरेशन स्मार्टवॉच से पर्दा उठ गया है और यह स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड हो गई है। इस वॉच की कीमत 19,999 रुपये रखी है। हालांकि इसकी सेल सल के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मोटोरोला की इस स्मार्टवॉच में 1.2 इंच का एमोलेड टचस्क्रीन दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 390×390 पिक्सल है। कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी है। यह 3ATM वॉटर रजिस्टेंस है, जो इसे पानी के छीटे और पसीने से बचाती है। इस स्मार्टवॉच में राइट साइड दो बटन दिए गए हैं, जो वॉच को नियंत्रित और सेटिंग्स में बदलाव करने का काम करते हैं।

मोटो 360 थर्ड जेनरेशन के स्पेसिफिकेशन

मोटो 360 स्मार्टवॉच में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर भी दिया है। यह स्मार्टवॉच वियर ओएस पर काम करता है और यह एंड्रॉयड व आईओएस से कनेक्ट हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2 , जीपीएस और एनएफसी का फीचर दिया है।

मोटो 360 थर्ड जेनरेशन की खूबियां

मोटो 360 थर्ड जेनरेशन में स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर है और कैलोरी को भी ट्रैक किया जा सकता है। इस वॉच में स्टेप काउंट करने का फीचर भी दिया गया है। यह वॉच कैलेंडर अलर्ट, थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट और सोशल मैसेजिंग ऐप के नोटिफिकेशन भी देती है।

मोटोरोला की यह वॉच यूनिसेक्स डिजाइन के साथ आती है और इसे खासतौर से आउटडोर और फिटनेस ऐक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टवॉच रोज गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश की गई है। इसमें कंपनी लेदर और रबर वॉच स्ट्रैप ऑफर कर रही है।