Mother’s Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari: 12 मई 2024 को दुनियाभर में मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। मदर्स डे यानी एक ऐसा दिन जिसो खासतौर पर दुनिया की हर मां के लिए समर्पित किया गया है। यूं तो मां हर दिन प्यार सम्मान की हकदार हैं लेकिन Mother’s Day का दिन कुछ खास है। हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस साल यह दिन कल यानी 12 मई को है। मां की अहमियत को यूं तो शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है लेकिन फिर भी आप अपनी मां को इस खास दिन कुछ अनोखे और प्यारे संदेश भेजकर विश कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को दिल छू लेने वाले खास मैसेजेज, कोट्स, विशेज के बारे में। जानें कैसे आप अपनी मां को इन स्पेशल मैसेजेज के जरिए और खास फील करा सकते हैं।
Aadhaar News: इस तारीख तक फ्री अपडेट करें आधार कार्ड, नहीं लगेगा कोई चार्ज, जान लें डेडलाइन
Mother’s Day 2024 Wishes Shayari
- 1.इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
हैप्पी मदर्स डे 2021 - 2.रुके तो चांद जैसी,
चले तो हवाओं जैसी,
मां ही है इस दुनिया
में भगवान जैसी।
मदर्स डे की शुभकामनाएं
3.हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।
- 4.मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा। - 5.मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
Mother’s Day 2024 Wishes Images




