Poco C50 Launched in India: देश की बड़ी कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco C50 लॉन्च कर दिया है। नए पोको सी50 स्मार्टफोन को यूनिक डिजाइन के साथ कंपनी की किफायती C-Series में उपलब्ध कराया गया है। नए पोको फोन में 6.52 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं Poco के नए स्मार्टफोन में क्या-कुछ खास है, जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स…
Poco C50 Price in india
पोको सी50 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,299 रुपये है। फोन के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,299 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन कंट्री ग्रीन व रॉयल ब्लू कलर में आता है।
Poco C50 Specifications
पोको सी50 स्मार्टफोन में 6.52 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 12nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE-क्लास GPU दिया गया है।
हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco C50 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 Go Edition दिया गया है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन स्प्लैश रेजिस्टेंट भी है।
सिक्योरिटी के लिए रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और लाउडस्पीकर दिए गए हैं। पोको सी50 में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.9x 76.75x 9.09 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।