मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो मार्केट में आने के बाद से ही एक के बाद एक धमाकेदार ऑफर ला रही है। अब एक बार फिर रिलायंस जियो की तरफ से बेहद खास ऑफर लाया गया है, जिसमें यूजर्स को 4900 रुपए का फायदा होगा और 3.2 टीबी 4 जी डाटा भी मिलेगा। यह ऑफर खास इसलिए है क्योंकि ये ओप्पो मोबाइल के ग्राहकों के लिए है, वह भी ओप्पो के नए फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए। मतलब अगर आप ओप्पो का नया फोन खरीदेंगे तब आप रिलायंस जियो के मानसून ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। वहीं जियो के पुराने और नए दोनों ग्राहकों के लिए यह ऑफर है। मतलब अगर आप ओप्पो का नया फोन खरीदते हैं और उसमें अपनी पुरानी जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं, तब आपको यह मानसून ऑफर तो मिलेगा ही, लेकिन अगर आप जियो के नए ग्राहक बनते हैं तब भी आपको इस ऑफर का फायदा मिलेगा।
ये है मानसून ऑफर-
कैशबैक लाभ- अगर आप ओप्पो का नया फोन खरीदते हैं और 199 या 299 रुपए वाला रिलायंस जियो प्रीपेड रिचार्ज सब्सक्राइब करते हैं तो आपको 1800 रुपए का कैशबैक मिलेगा। आपको 50 रुपए के 36 वाउचर के रूप में यह कैशबैक मिलेगा।
जियो मनी क्रेडिट- रिलायंस जियो आपको 1800 रुपए क्रेडिट करेगा। यह मनी 3 बार 600-600 रुपए के तौर पर आएगी। यह पैसे आपको केवल 13वें, 26वें और 39वें रिचार्ज पर ही मिलेगा।
पार्टनर कूपन लाभ- इसके अलावा रिलायंस जियो के ग्राहकों को मेक माइ ट्रिप का 1300 रुपए का कूपन भी मिलेगा। 3.2 टीबी वाला ऑफर आपको रिलायंस जियो के 198 और 299 वाले प्रीपेड प्लान में ही मिलेगा। 3.2 टीबी वाला ऑफर आपको रिलायंस जियो के 198 और 299 वाले प्रीपेड प्लान में ही मिलेगा। जियो के 198 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन की होती है। यानी 28 दिनों में यूजर्स को 54 जीबी डाटा मिलता है। वहीं 299 वाले प्लान में यूजर्स को 3 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलता है। यानी 28 दिन में 84 जीबी डाटा। यहां बता दें कि 198 रुपए वाले प्लान में आपको 3.2 टीबी नहीं बल्कि 56×39 यानी आपको 2184 जीबी डाटा मिलेगा। जबकि 298 रुपए वाले प्लान में आपको 84×39 यानी 3276 जीबी (3.2 टीबी) डाटा मिलेगा।