मोदी सरकार के कार्यकाल में व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया मैसेजिंग एप Sandes ने गूगल प्लेस्टोर पर दस्तक दी है। काफी लंबे समय इस पर ऐप पर काम चल रहा था। इसको लेकर इस साल की शुरुआत में भी जानकारी सामने आई थी और तब से लेकर अब तक इस पर टेस्टिंग चल रही थी। अब यह एप गूगल प्ले स्टोर पर जारी कर दिया गया है।

इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को नेशनल इनफॉर्ममेंटिक्स सेंटर ने तैयार किया है। यह सेंटर्स आईटी मंत्रालय के तहत आता है। संदेश का लोगो काफी हद तक व्हाट्सएप से प्रेरित नजर आता है।

गूगल प्लेस्टोर पर आए इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से अब तक लाखों लोग डाउनलोड कर चुके है और गूगल प्लेस्टर पर इसको 4.3 रेटिंग नजर आ रही है, जो पांच में दी गई है।

हमने भी इस एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया है और इसे लॉगइन करने का तरीका लगभग व्हाट्सएप की तरह ही है। इसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होता है, जिसके बाद ओटीपी आता है। इसके बाद आपका अकाउंट लॉगइन हो जाएगा। साथ ही एक वेलकम मैसेज प्राप्त होता है। हालांकि सामने वाले यूजर्स से चैट करने के लिए नंबर के अलावा उसका ईमेल आईडी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sandes के लिए WhatsApp को टक्कर देना कितना मुश्किल?

संदेश ऐप को जब हमने इंस्टॉल किया तो इसमें एक सिंपल का यूजर इंटरफेस नजर आता है, जबकि व्हाट्सएप की तरह इसमें तीन टैब नजर नहीं आते हैं। व्हाट्सएप की सबसे बड़ी खूबी है, उसकी एंड टू एंड इनक्रिप्शन सेवा। इसको लेकर व्हाट्सएप का दावा है कि सेंडर और रिसिवर के बीच में कोई व्यक्ति या हैकर चैट को पढ़ नहीं सकता है, यहां तक कि खुद कंपनी भी ऐसा नहीं कर सकती है। हालांकि Sandes में अभी एंड टू एंड इनक्रिप्शन सेवा नहीं है।

हालांकि व्हाट्सएप की तुलना में Sandes प्लेटफॉर्म पर अभी फीचर्स कम नजर आए हैं, लेकिन अभी Sandes एप शुरुआती तौर पर है और जल्द ही इसमें और भी नई फीचर एड किए जाने की संभावना है।