चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने स्पेन के बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस से पहले स्मार्टफोन Mi Mix 3 का 5G वर्जन लाने का ऐलान किया है। यह एक स्लाइडर फोन होगा, जिसकी कीमत 48,258 रुपये होने की उम्मीद है। इसके बाजार में मई में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। असल में, Mi Mix 3 स्मार्टफोन बीते साल अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था। हालांकि, इस स्मार्टफोन में 4G LTE सपोर्ट दिया गया था।
शाओमी इस स्मार्टफोन का 5जी वर्जन सबसे पहले यूरोप में भी लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में यह साफ नजर आता है कि यह क्षेत्र दुनिया के चौथे सबसे बड़े स्मार्टफोन मेकर के लिए कितना अहमियत रखता है। यूरोप में इस स्मार्टफोन के लिए नेटवर्क सपोर्ट ऑरेंज, वोडाफोन, टेलिफोनिका आदि कंपनियां उपलब्ध कराएंगी।
Mi Mix 3 में बड़ा 6.39 इंच का HDR AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,340 x 1,080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा। इस फोन में नॉच का विकल्प नहीं है। हालांकि, स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 93.4 प्रतिशत है। Mi Mix 3 के 5जी वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है और X50 मोडेम लगा हुआ है। इस फोन के बैक में डुअल लेंस कैमरा है, दोनों ही 12 एमपी का है। वहीं, अलग से गूगल असिस्टेंट के लिए हार्डवेअर बटन भी दिया गया है।
Kumbh 2019 के लिए Jio लाया ये स्पेशल फोन, जानिए विस्तार से
Xiaomi ने यूरोपीय बाजारों के लिए Mi 9 स्मार्टफोन का भी ऐलान किया है। पिछले हफ्ते ही शाओमी ने चीन में Mi 9 फ्लैगशिप फोन पेश किया। इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले है। स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 90.7 पर्सेंट है। इस फोन का बेक होलोग्राफिक अपीयरेंस वाला है। यानी अलग-अलग एंगल से देखने पर इस फोन का बैक अलग-अलग रंग का दिखाई देता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Snapdragon 855 प्रोसेसर लगा हुआ है।
फोन में अंडरडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3300 एमएएच की बैटरी और 20W की फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। कैमरे की बात करें तो बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 एमपी का मेन कैमरा, 16 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 12 एमपी का 2x ऑप्टिकल जूम लेंस लगा हुआ है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।