Mobile Phones Under Rs 6,000 in India: एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अंदर आपको 6,000 रुपये से कम में भी ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। इस कीमत में सैमसंग, आईटेल, जियोनी, लावा और पैनासोनिक जैसे फोन है। इन फोन में न सिर्फ बड़ी डिस्प्ले मिलेगी, बल्कि 5000 एमएएच तक की बैटरी भी देखने को मिलेगी। साथ ही इनमें 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज, उपयोगी कैमरा देखने को मिलेगा।

Mobile Phones Under Rs 6,000 in India: GIONEE Max, कीमत 5,499 रुपये

जियोनी मैक्स में कंपनी ने 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर पूरे दिन बड़ी ही आसानी से चलता है। 6.1 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में बैक पैनल पर दो कैमरा है, जिनमें से एक 13 मेगापिक्सल और दूसरा डिजिटल कैमरा है।

Mobile Phones Under Rs 6,000 in India: SAMSUNG M01 core, प्राइस 5241 रुपये

सैमसंग एम 01 स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 5.3 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है और यह फोन मीडियाटेक MT6739WW क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Mobile Phones Under Rs 6,000 in India: LAVA Z61 Pro प्राइस 5277 रुपये

लावा का यह स्मार्टफोन 5277 रुपये में आता है और इसमें 16जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2जीबी रैम दीगई है। इसमें 128जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। 5.45 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में 3100 एमएएच की बैटरी दी है। यह फोन Unisoc Octa Core प्रोसेसर के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Mobile Phones Under Rs 6,000 in India: Itel A48 प्राइस 6000 रुपये

आईटेल के इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। साथ ही यह फोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। यह फोन 3000 एमएएएच की बैटरी से लैस है।

Mobile Phones Under Rs. 6,000 in India: Price, Battery, Camera, RAM, Display

Mobile Phones under Rs. 6000Price in IndiaBatteryCameraRAMDisplayPerformance
GIONEE MaxRs. 5,4995000 mAh 13MP + Digital Camera, Front 5MP2 GB RAM6.1 inchOcta Core Processor
SAMSUNG M01Rs 5,2413000 mA8MP Rear Camera ,  5MP Front Camera1 GB RAM5.3 inch Full HD+MediaTek | MT6739WW quad core  Processor
LAVA Z61 ProRs. 5,2773100 mAh8MP Rear Camera,  5MP Front Camera2GB5.45 inch HD+ DisplayUnisoc Octa Core Processor
Itel A48Rs.6,0003000 mAh5MP Rear Camera,  5MP Front Camera 2GB6.1 inch HD+ DisplayQuad Core Processor