Mobile Phones under 2000 Rupees: एक जमाना था जब लोग एक मोबाइल फोन जिससे कॉल की जा सके और मैसेज भेजा जा सके, उसे खरीदना चाहते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है और कभी सिर्फ कॉल के लिए इस्तेमाल होने वाला फोन Smart हो चुका है। स्मार्टफोन से कॉल के अलावा दूसरे बहुत सारे काम जैसे बिल जमा करना, मूवी -कॉन्टेन्ट देखना, वीडियो कॉलिंग आदि किए जा सकते हैं। लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनकी पहुंच बजट के चलते स्मार्टफोन उनकी पहुंच से बाहर है। जानें 2000 रुपये से कम वाले फीचर फोन के बारे में जो जरूरी बेसिक फीचर्स के साथ आते हैं।
Nokia 110 Dual sim: 1,649 रुपये
नोकिया 110 ड्यूल सिम कीपैड के साथ आता है। फोन में 1.77 इंच डिस्प्ले दी गई है। फोन में वायरलेस एफएम रेडियो फीचर मौजूद है। Nokia 110 बिल्ट-इन रियर कैमरे के साथ आता है।
Nokia 110 Dual सिम स्मार्टफोन 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें क्लासिक Snake गेम पहले से लोड आता है। कंपनी फोन पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है। फोन में एमपी3 प्लेयर दिया गया है।
Motorola A10e dual sim
मोटोरोला ए10ई फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। मोटोरोला के फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है। फोन से 10 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इस हैंडसेट 19 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।
मोटोरोला के इस हैंडसेट में 2 साल के लिए रिप्लेसमेंट वारंटी मिलती है। फोन मॉडर्न, स्टायलिश लुक के साथ आता है। फोन में वायरलेस एफएम रेडियो फीचर मिलता है।
Carvaan Saregama Hindi: 1,750 रुपये
कारवां सारेगामा फीचर फोन अलग-अलग भारतीय भाषाओं में मौजूद है। Saregama Carvaan Hindi (DON M12) कीपैड मोबाइल है और इसमें 1000 प्री-लोडेड हिंदी गाने पहले से लोड आते हैं। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इनमें 1.8 इंच डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस को पावर देने के लिए 800mAh की बैटरी दी गई है।
हैंडसेट में वायरलेस एफएम रेडियो फीचर दिया गया है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। हैंडसेट में 4 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।
Micromax J22 Purple: 1,163 रुपये
माइक्रोमैक्स जे22 पर्पल को ऐमजॉन इंडिया से 1163 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में किसी भी टेलिकॉम कंपनी का सिम कार्ड डाला जा सकता है। इसमें 32MB स्टोरेज मिलती ह जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है। माइक्रोमैक्स का यह फीचर फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
माइक्रोमैक्स के इस डिवाइस में एफएम रेडियो, टॉर्च जैसे फीचर्स भी हैं। इस फोन में 2.4 इंच स्क्रीन है। खास बात है कि यह फीचर फोन ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। बात करें सेल्युलर टेक्नोलॉजी की तो यह हैंडसेट 2G सपोर्ट करता है।