Mobile Phone under 15000 Rupees: नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं लेकिन ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा स्मार्टपोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा। ऐसे में आज हम आपको 15000 रुपये से कम में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

15000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन में दो 5G स्मार्टफोन भी हैं, जिनके नाम रियलमी 8 5जी और ओप्पो ए53एस 5जी हैं। इसके अलावा रेडमी नोट 10 प्रो, मोटो जी 30 और पोको एम3 फोन भी अच्छे विकल्प हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा और बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी।

OPPO A53S 5G

ओप्पो ने बीते महीने एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम ओप्पो ए53एस 5जी है। इस फोन की कीमत 14,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह फोन 6जीबी रैम और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। ओप्पो ए53एस 5G के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

Realme 8 5G

रियलमी ने बीते अपना अपना एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम है। इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। ओप्पो की तरह ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। Realme 8 5G के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

Xiaomi Redmi Note 10 Pro

शाओमी ने बीते मार्च महीने में अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन भी है। रेडमी के इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है। Redmi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

MOTOROLA Moto G30

मोटोरोला जी30 स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 15000 रुपये से कम है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दबकि फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह पोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। MOTOROLA G30 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।

POCO M3

शाओमी का सब ब्रांड पोको एम 3 की कीमत भारत में 15000 रुपये से कम है। इस फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6 दीबी रैम दी ई है। POCO M3 के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।