Mobile Phone under Rs 5000: भारत में अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन की रेंज देखें तो इसमें आपको एक लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाले तक स्मार्टफोन मिल जाएंगे। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले मोबाइल फोन के बारे में, जिनमें 5,000एमएएच तक की बैटरी दी गई है।

GIONEE Max

जियोनी कंपनी फ्लिपकार्ट पर अपना जियोनी मैक्स स्मार्टफोन बेच रही है, जिसमें 5,000mAh तक की बैटरी देती है। फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा डिजिटल कैमरा है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।

SAMSUNG M01 core

सैमसंग एम 01 कोर की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत 4999 रुपये है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर पूरा दिन बैटरी चलती है। इसमें 5.3 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह फोन 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 512जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा है।

Itel A25 Pro

Itel के इस पोन में 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले और ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है।

Maplin Kekai Alpha 4G

यह स्मार्टफोन अमेजन पर मौजूद है और इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 4,988 रुपये है। इस फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है। अमेजन पर दी गई डिटेल के मुताबिक, यह फोन जियो सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।