Mivi SuperPods Dueto launched: इंडियन ऑडियो टेक्नोलॉजी कंपनी Mivi ने देश में SuperPods Series के तहत नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। लेटेस्ट Mivi SuperPods Dueto में डुअल ड्राइवर्स के साथ एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। मीवी के इन नए सुपरपॉड्स डुएटो ईयरबड्स को Mivi Design Studios के R&D सेंटर में ही डिजाइन किया गया है। हम आपको बता रहे हैं Mivi SuperPods Dueto की कीमत व फीचर्स के बारे में…

SuperPods Dueto features

सुपरपॉड्स डुएटो ईयरबड्स में Hi-lo Dual Drivers दिए गए हैं। इन ईयरबड्स में 13mm Woofer दिए गए हैं। 6nmm Tweeter के साथ इन TWS ईयरबड्स में बैलेंस्ड ट्रेबल और क्लीन वोकल्स मिलते हैं।

Oppo Reno 12 5G: 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज वाला धमाकेदार ओप्पो फोन, जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल

SuperPods Dueto एक 3D Soundstage के साथ आते हैं जिससे आप एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट सेप्रेशन के साथ 3rd डाइमेंशन साउंड एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

मीवी के ये लेटेस्ट ईयरबड्स मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और इनसे एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं। इन ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी मिलती है और कंपनी का दावा है कि 10 मीटर तक रेंज की कनेक्टिविटी मिलती है। इनमें IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलती है यानी यूजर्स नॉन-स्टॉप वर्कआउट सेशन का मजा ले सकते हैं। इन ईयरबड्स में AI Voice Assistant इंटिग्रेशन दिया गया है।

जियो ने मचाया बवाल! महंगे कर दिए मोबाइल प्लान, 45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स पर महंगाई की मार

AI-Enabled Environmental Noise Cancellation (ENC) फीचर के साथ आने वाले इन ईयरबड्स में एचडी कॉल क्लैरिटी मिलती है। ईयरबड्स में अलग से गेमिंग मोड दिया गया है। रिच डुअल-टोन डिजाइन के साथ आने वाले इन ईयरबड्स को स्लीक लुक के साथ 5 यूनीक कलर्स-एरियल लैवेंडर, कॉमेट ब्लू, ट्राइटॉन गोल्ड, मेटोर ब्लैक और कैलिस्टो पीच में मिलता है।