Mivi ने बुधवार को भारत में अपने दो नए साउंडबार लॉन्च कर दिए। Mivi Fort S16 और Fort S24 को लेकर दावा है कि इन्हें पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। मीवी फोर्ट एस16 और फोर्ट एस24 पोर्टेबल साउंडबार हैं जो 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे ब्लूटूथ, Aux और यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि इन साउंडबार से 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। ये साउंडबार इनबिल्ट वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं।
Mivi Fort S16, Fort S24 price in India
मीवी फोर्ट एस16 साउंडबार को देश में बुधवार को लॉन्च ऑफर के तहत 1,299 रुपये में उपलब्ध कराया गया। इसे फ्लिपकार्ट और ऑफिशल Mivi वेबसाइट से लिया जा सकता है। गुरुवार से यह साउंडबार 1,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
बात करें फोर्ट एस24 की तो इसे फ्लिपकार्ट और मीवी की वेबसाइट से 1,799 रुपये में लेने का मौका है। Mivi Fort S24 साउंडबार गुरुवार के 1,999 रुपये में मिलेगा।
Mivi Fort S16, Fort S24 specifications
Mivi Fort S16 और Fort S24 साउंडबार में दो पैसिव रेडिएटर्स दिए गए हैं जो स्टूडियो जैसी क्वॉलिटी वाला बेस ऑफर करते हैं। फोर्ट एस16 में कुल 16W का RMS आउटपुट मिलता है जबकि फोर्ट एस24 साउंडबार 24W आउटपुट ऑफर करता है।
Mivi Fort S16 और फोर्ट एस24 साउंडबार में AUX, USB और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे मल्टीपल इनपुट ऑप्शन मिलते हैं। ये साउंडबार वायरलेस म्यूज़िक स्ट्रीमिंग के लिए ब्लूटूथ 5.1 टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं। दोनों ही साउंडबार में 2.0 चैनल सिस्टम दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि Mivi Fort S16 और Fort S24 साउंडबार में आसान असिस्टेंट के लिए इनबिल्ट वॉइस असिस्टेंट मिलते हैं। ये साउंडबार Siri और Google असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं।
बैटरी की बात करें तो Mivi Fort S16 को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है जो 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। वहीं Mivi Fort S24 साउंडबार को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, मीवी का कहना है कि इस साउंडबार से भी 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।