Mivi India ने भारत में अपने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च कर दिए हैं। Mivi DuoPods M30 TWS और Collar Flash Pro नेकबैंड कंपनी के दो नए प्रोडक्ट हैं। डुओपॉड्स एम30 में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जबकि कॉलर फ्लैश प्रो में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कॉलर फ्लैश प्रो में 13mm ड्राइवर जबकि डुओपॉड्स एम30 में 10.5mm ड्राइवर दिए गए हैं।

Mivi Duopods M30 TWS, Collar Flash Pro Neckband Price in India

कॉलर फ्लैश प्रो नेकबैंड ऐमजॉन इंडिया पर 999 रुपये में मिलेगा। और इसकी बिक्री 20 अक्टूबर, 2022 से शुरू होगी। वहीं डुओपॉड्स एम30 की कीमत 1,199 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर बिकेगा।

Mivi Duopods M30 Features

नए मीवी डुओपॉड्स में 10.5mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। केस की बैटरी क्षमता 380mAh जबकि दोनों ईयरबड्स में 35-35mAh बैटरी मिलती है। कंपनी ने चार्जिंग के लिए इन ईयरबड्स में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और केबल साथ दी है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 1 घंटे में ये डुओपॉड्स फुल चार्ज हो जाते हैं। डुओपॉड्स में मिड-वॉल्यूम पर 42 घंटे तक का प्लेटाइम मिलने का दावा किया गया है। कॉल के लिए माइक भी मिलता है। डुओपॉड्स एम30 ब्लैक, ब्लू, बीज और पिंक कलर में आते हैं।

Collar Flash Pro Features

कॉलर फ्लैश प्रो में 13mm ड्राइवर्स के साथ बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी मिलने का दावा किया गया है। नेकबैंड से 250 घंटे तक का स्टैडबाय टाइम मिलने का भी दावा है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप- सी चार्जिंग केबल मिलती है। कॉलर क्लासिक प्रो नेकबैंड ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध कराया गया है।

दोनों ही मीवी डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है। इनमें PNC नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर है जो आसपास के शोर को दूर करता है और कान में अनचाहे शोर को जाने से रोकता है।