ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली भारतीय कंपनी Mivi ने बाजार में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स Mivi DuoPods A350 लॉन्च कर दिए हैं। नए ईयरबड्स को 1,500 रुपये से कम वाले सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। मीवी डुओपॉड्स में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी मिलती है। जानें इन ईयरबड्स की कीमत,स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Mivi DuoPods A350 specifications
डुओपॉड्स A350 इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। इसमें 13mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जो 20Hz से 20KHz का फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स ऑफर करते हैं।
मीवी के इन ईयरबड्स में AAC और SBC codecs सपोर्ट मिलता है। ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। इसके अलावा, इन ईयरबड्स में ड्यूल MEMS माइक्रोफोन्स के साथ आते हैं और क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस देते हैं। यानी कॉलिंग के दौरान आपको साफ आवाज सुनाई देगी। डुओपॉड्स ए350 में टच कंट्रोल दिए गए हैं जिन्हें मीडिया प्लेबैक कंट्रोल और स्मार्टफोन के वॉइस असिस्टेंट को ऐक्सिस किया जा सकता है।
इन ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी हर बड में मिलती है जिसे लेकर दावा है कि सिंगल फुल चार्ज में 8.5 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। चार्जिंग केस के साथ ईयरबड्स 500mAh की बैटरी ऑफर करते हैं। यानी ईयरबड्स कुल 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए Mivi DuoPods A350 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। ये ईयरबड्स IPX4 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आते हैं यानी जिम, रनिंग करते समय पसीने से खराब होने का डर नहीं रहेगा।
बात करें कीमत की तो Mivi DuoPods A350 की कीमत 1,299 रुपये है। इन ईयरबड्स को ब्लैक, व्हाइट, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और ब्लू कलर में लिया जा सकता है। इन ईयरबड्स को ऐमजॉन इंडिया और Mivi.in से लिया जा सकता है।