Mitron app download: भारत में जिस वक्त चीनी एप TikTok विरोध का सामना कर रहा था उस बीच Mitron App ने काफी लोकप्रियता हासिल की, इस एप को लाखों लोगों ने डाउनलोड किया लेकिन टिकटॉक को टक्कर देने आए मित्रों एप को हाल ही में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते हटा लिया गया था।

बता दें कि लेकिन अब एक बार फिर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म Mitron App की गूगल प्ले स्टोर पर एंट्री हो गई है। गूगल ने बताया था कि यदि मित्रों के डेवलपर एप की समस्या को फिक्स कर एप को दोबारा सबमिट करते हैं तो यह एप वापस आ सकता है।

उन्होंने बताया था कि हमने डेवलपर को कुछ गाइडंस दिए हैं और एप में समस्या को फिक्स करने के बाद यह वापस आ सकता है। पहले सामने आया था कि यह एप आईआईटी स्टूडेंट द्वारा डेवलप किया गया था लेकिन बाद में इस बात की जानकारी सामने आई कि एप को भारत में तैयार नहीं किया गया बल्कि इस एप के सोर्स कोड समेत अन्य चीजों को पाकिस्तानी कोडिंग कंपनी से खरीदा गया था।

यह बात सामने आने के बाद Mitron App सवालों के घेरे में आ गया था। मित्रों के सोर्स कोड प्रोवाइडर इरफान शेख ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि ऐप में सुरक्षा खामियां हैं क्योंकि डेवलपर ने $34 (लगभग 2,500 रुपये) में इसे खरीदने के बाद कोड में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

इरफान शेख ने बताया था कि डेवलपर ने प्ले स्टोर पर एप को अपलोड करने से पहले ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को भी बदलने की जहमत नहीं उठाई थी। अब एप के प्राइवेसी पॉलिसी को नए अपडेट के साथ फिर से लाया गया है।

वीडियो अपलोड समेत अन्य समस्याओं को फिक्स कर इस एप की प्ले स्टोर पर दोबारा एंट्री हुई है। एक बात जो गौर करने वाली हैै वह यह है कि Google Play Store से Mitron app को हटाए जाने से पहले एप की रेटिंग 4.5 थी लेकिन अब इस एप की रेटिंग गिरकर 3.7 पहुंच गई है।

Reliance Jio Offer: जल्द मिलेगा जियो यूजर्स को बड़ा तोहफा, फ्री मिलेगा 1 साल के लिए ये सब्सक्रिप्शन

Realme Narzo 10, Honor 20i: 12,000 रुपये में ये हैं 6 बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट