Gmail Service: गूगल (Goggle) की मेल सर्विस डाउन (Gmail Service Down) होने से दुनियाभर के 1.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए हैं। ऐप और वेबसाइटों की ऑनलाइन स्थिति को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector.com ने जीमेल आउटेज (Gmail Outage) स्थिति में स्पाइक की सूचना दी थी। हालांकि, अब समस्या को ठीक कर लिया गया है और यूजर्स अब जीमेल को इस्तेमाल कर सकते हैं।

पूरे भारत में यूजर्स ने ईमेल न मिलने और जीमेल ऐप के काम ना करने की शिकायत की थी। जीमेल की एंटरप्राइज सेवाएं भी प्रभावित हो गई थीं। जीमेल के दुनिया भर में 1.5 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। साल 2022 के में सबसे ज्यादा डाउनलोड की जानी वाली ऐप्स में जीमेल शीर्ष पर है।

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शाम 7 बजे से जीमेल की सेवा में दिक्कत नजर आ रही थी। डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने भी आउटेज को लेकर ट्वीट किया था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि आउटेज कितना बड़ा था। ट्विटर पर कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि जीमेल बंद हो गया है और वह काम नहीं कर रहा। हालांकि, Google वर्कस्पेस डैशबोर्ड सभी Google सेवाओं को हरे रंग में दिखा रहा था। इसका मतलब होता है कि सेवा में कोई दिक्कत नहीं है।

जीमेल की तरफ से किया गया ट्वीट

वेबसाइट की तरफ से इस बारे में ट्वीट किया गया था। इसमें कहा गया, “यूजर्स की शिकायत से संकेत मिलता है कि जीमेल में 9 बजकर 12 मिनट से समस्या आ रही है। अभी स्पष्ट नहीं हो सका कि यह आउटेज कितना बड़ा है। ट्विटर यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका जीमेल डाउन है। हालांकि, गूगल वर्क स्पेस डैशबोर्ड सभी गूगल सेवाओं को हरे रंग में दिखा रहा है। इसका मतलब है कि सेवा में कोई समस्या नहीं है।”

जीमेल ने ऐप के सर्च में किया सुधार

जीमेल ऐप को अपडेट किया गया है। अपडेशन के बाद जीमेल ऐप में सर्च में सुधार किया गया है। जुलाई में जीमेल में बेहतर सर्च और सजेस्ट ऑप्शन को लेकर घोषणा की गई थी। अब गूगल का कहना है कि उसकी फ्री ईमेल सर्विस अब यूजर्स को बेहतर सर्च रिजल्ट देने का काम करेगी।