Microsoft Windows Outage Today News: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) सर्वर ठप होने से हड़कंप मच गया है। आज (19 जुलाई 2024) अचानक दुनियाभर में हजारों विंडोज सिस्टम में ब्लू स्क्रीन एरर (Blue Screen Error) आ गया जिसक चलते एयरलाइन समेत कई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स समेत सभी सर्विसेज भी काम नहीं कर रही हैं। पढ़ें इस बड़ी खामी की हर अपडेट लाइव…
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन सत्या नडेला ने ट्वीट किया, ‘कल CrowdStrike ने एक अपडेट रिलीज किया जिससे दुनियाभर में आईटी सिस्टम पर असर पड़ा। हमें इस समस्या के बारे में जानकारी है और CrowdStrike के साथ मिलकर हम काम कर रहे हैं और इंडस्ट्री में सभी को कस्टमर टेक्निकल गाइडेंट और सपोर्ट दे रहे हैं ताकि उनके सिस्टम वापस ऑनलाइन आ सकें।’
Satya Nadella, Chairman and CEO at Microsoft tweets, "Yesterday, CrowdStrike released an update that began impacting IT systems globally. We are aware of this issue and are working closely with CrowdStrike and across the industry to provide customers technical guidance and… pic.twitter.com/NsB6RqASzT
— ANI (@ANI) July 19, 2024
एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इस व्यवधान का उड़ानों पर “व्यापक असर” पड़ रहा है। जर्मनी में, बर्लिन हवाई अड्डे ने शुक्रवार सुबह कहा कि “तकनीकी खराबी के कारण, चेक-इन में देरी होगी।” रोम के लियोनार्दो दा विंची हवाई अड्डे पर अमेरिका जाने वाली कुछ उड़ानों में देरी हुई, जबकि अन्य पर कोई असर नहीं पड़ा।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम सब ठीक हैं।” उन्होंने संकट से परिचालन पर प्रभाव के बारे में पूछने पर यह बात कही। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिलीप असबे ने कहा कि कुल मिलाकर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सहित देश की भुगतान प्रणाली अप्रभावित रही है। निजी क्षेत्र के बड़े बैंकों में शामिल एचडीएफसी बैंक ने भी कहा कि संकट का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है
नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि उनका मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑफलाइन’ माध्यम से स्थिति को सक्रियता से संभालने में लगे हुए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण शुक्रवार को गोवा के दो हवाई अड्डे से रवाना होने वाली इंडिगो एयरलाइन की पांच उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कई अन्य विमानों ने देरी से उड़ान भरी। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि गोवा के मोपा स्थित मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुक्रवार रात रवाना होने वाली इंडिगो की दो उड़ानें और डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं। मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा से मुंबई के लिए रात आठ बजकर 40 मिनट पर एक विमान को रवाना होना था, वहीं रात 10 बजकर 10 मिनट पर एक अन्य विमान को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण दोनों उड़ानों को रद्द करना पड़ा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को हाथ से लिखकर ‘बोर्डिंग पास’ और सामान पर लगाने वाले टैग जारी किए गए, जिससे कुछ विमानों के उड़ान भरने के समय में देरी हुई।
डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी विमानों ने देरी से उड़ान भरी। डाबोलिम हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक जयराजन एम. सी. ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अनुसार, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर यात्रियों की कम्प्यूटर के जरिये ‘चेक-इन’ करवाने में असमर्थ रहीं तथा उन्हें ‘मैनुअल चेक-इन प्रणाली’ अपनानी पड़ी। उन्होंने बताया, ”दिन में इंडिगो की 27 उड़ानों में से तीन उड़ानें (6ई-589-चेन्नई, 6ई-281-अहमदाबाद और 6ई-985 हैदराबाद) रद्द कर दी गईं तथा इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की अन्य सभी विमानों ने एक से डेढ़ घंटे की देरी से उड़ान भरी।”
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण अपराह्न तीन बजे तक कोलकाता आने-जाने वाली कम से कम 25 उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआईए) के प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 14 प्रस्थान और 11 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। कोलकाता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) अधिकारियों ने इस संबंध में यात्रियों के लिए परामर्श भी जारी किया है।
एएआई अधिकारियों ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “दुनिया भर में तकनीकी व्यवधान की वजह से सिस्टम प्रभावित होने के कारण, पूरे देश में उड़ान संचालन बाधित है। इससे यात्रा और उड़ान कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका है। इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए कृपया संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।” इसके अलावा, कई उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है, क्योंकि स्वचालित प्रणाली के बंद होने के कारण एयरलाइंस बोर्डिंग पास ‘मैन्युअल’ रूप से जारी कर रही हैं
गोवा में यात्रियों को मैनुअल बोर्डिंग पास दिए जा रहे हैं। देखें वीडियो
VIDEO | Manual boarding passes being issued to passengers at #Goa airport due to 'server outage'.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/bysuPEpKlh
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने कहा कि शायद एयरलाइन का सर्वर ठप हुआ है। उन्हें दूसरी एयरलाइन की कन्फर्म टिकट मिल गई है।
#WATCH | Microsoft outage affecting flight operations: Bollywood actor Arjun Rampal, who arrived at the Mumbai airport; says, "Their servers are down, I don't know what has happened. I also have a ticket of another airline. I am going there…" pic.twitter.com/DqBBVU6r88
— ANI (@ANI) July 19, 2024
यात्रियों को दिए जा रहे हाथ से लिखे बोर्डिंग पास, माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने का असर
A hand-written boarding pass—talk about an unexpected throwback! ? Thanks for your patience during the outage. We hope the retro vibe made your journey a bit more memorable. Safe travels and enjoy the classic touch! https://t.co/S7NvaEdS2f
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
इंडिगो ने कहा है कि दुनियाभर के ट्रैवल सिस्टम आउटेज के चलते फ्लाइट रद्द हुई हैं। फिलहाल रीबुक/क्लेम और रिफंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। कैंसिल हुई फ्लाइट कंपनी की साइट पर चेक की जा सकती हैं।
Flights are cancelled due to the cascading effect of the worldwide travel system outage, beyond our control. The option to rebook/claim a refund is temporarily unavailable. To check the cancelled flights, visit https://t.co/D1sAKR5Hhl. We truly appreciate your patience & support.
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
Microsoft Server Down: सर्वर ठप होने पर माइक्रोसॉफ्ट का बयान- खामी का चला पता, जल्द समाधान निकलने की उम्मीद- पढ़ें पूरी खबर
हैदराबाद एयरपोर्ट से 30 उड़ानें रद्द। अधिकारियों ने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ राष्ट्रीय उड़ानों को भी रद्द कर दिया है।
Microsoft Windows Outage LIVE Updates: माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता की तरफ से बयान सामने आया है कि उन्होंने कहा है कि समस्या का पता चल गया है, उसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा।
Microsoft Windows Outage LIVE Updates: क्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज़ ने ट्वीट किया है कि क्राउडस्ट्राइक उन ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है जो विंडोज होस्ट के लिए एक एकल सामग्री अपडेट में पाई गई खराबी से प्रभावित हैं। मैक और लिनक्स होस्ट प्रभावित नहीं हैं। यह कोई सुरक्षा घटना या साइबर हमला नहीं है। समस्या की पहचान कर ली गई है, उसे अलग कर दिया गया है और उसका समाधान कर दिया गया है।
Microsoft Windows Outage LIVE Updates: अमेरिकी यूनियन विमानन प्रशासन ने ट्वीट किया है कि एफएए अमेरिकी एयरलाइनों की आईटी प्रणालियों को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या पर बारीकी से नजर रख रहा है। कई एयरलाइनों ने समस्या के समाधान तक उड़ानों को रोकने के लिए एफएए से सहायता मांगी है।
Microsoft Windows Outage LIVE Updates: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर बाधित होने के चलते ही वॉशिंगटन डीसी ने सभी ट्रेनों का संचालन फिलहाल रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
Microsoft Windows Outage LIVE Updates: ‘सर्वर आउटेज’ के कारण गोवा एयरपोर्ट पर भी काम बाधित हुआ है, जिसके चलते यात्रियों को मैनुअल बोर्डिंग पास जारी किए जा रहे हैं।
VIDEO | Manual boarding passes being issued to passengers at #Goa airport due to 'server outage'.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/bysuPEpKlh
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने ग्लोबल आउटेज पर कहा- थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्ेटफॉर्म से आए अपडेट की वजह से विंडोज सिस्टम पर असर पड़ा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने खोजा ‘आपदा में अवसर’, माइक्रोसॉफ्ट डाउन पर कुछ यूं ली जा रही है मौज, हो गया वायरल- यहां पढ़ें पूरी खबर
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट और इसके सहयोगियों के साथ ग्लोबल आउटेज को लेकर संपर्क में है। अभी तक इस खामी के कारण का पता चल गया है।
MEITY is in touch with Microsoft and its associates regarding the global outage.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 19, 2024
The reason for this outage has been identified and updates have been released to resolve the issue.
CERT is issuing a technical advisory.
NIC network is not affected.
इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) ने एडवाइजरी जारी की। कहा, ‘Crowd STrike ‘ एजेंट Falcon Sensor के चलते माइक्रोसॉफ्ट के हाल ही में रिलीज लेटेस्ट अपडेट के चलते सर्वर डाउन हुआ है।
Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) issues advisory in the wake of #Microsoft Windows outage. pic.twitter.com/XllRAAJusf
— Press Trust of India (@PTI_News) July 19, 2024
पूरी दुनिया में एयरलाइंस और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित, अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक दिखाई दे रहा असर – यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
ठहर गई दुनिया! स्काई न्यूज का प्रसारण बंद, एयर इंडिया को भी हुई दिक्कत, जानिए माइक्रोसॉफ्ट सर्वर की वजह से कहां-कहां हुई परेशानी- यहां पढ़ें पूरी खबर
Indigo एयरलाइन ने ट्वीट कर कहा है कि माइक्रॉसॉफ्ट के सर्वर में आई खामी के चलते सर्विसेज पर असर पड़ा है।
This system outage has a global impact and we truly regret the inconvenience caused. We assure you that our teams are working relentlessly to ensure safe travels.
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
दुनियाभर में Windows का सर्वर खराब, भारत समेत कई देशों में कामकाज ठप, जानें माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में क्या बवाल (यहां- पढ़ें पूरी खबर)
हैदराबाद एयरपोर्ट ने भी माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज के चलते एयरलाइन की सर्विसेज बाधित होने की जानकारी दी है।
Advisory: Due to the global IT outage, services of airlines have been impacted.
— RGIA Hyderabad (@RGIAHyd) July 19, 2024
We are closely working with all our stakeholders to minimise the inconvenience to our flyers.
You may please get in touch with the airline concerned for updates on your flight information.
We…
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर काम ना करने के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेवाएं बाधित। देखें वीडियो….
https://x.com/ANI/status/1814217393616384231
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने से स्काई न्यूज (Sky News) का प्रसारण बंद हो गया है।
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से जर्मनी में बैंकिंग, टेलिकॉम, मीडिया आउटलेट और एयरलाइंस की सर्विसेज बाधित हुई हैं।
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खामी के चलते लंदन स्टॉक एक्सचेंज ठप पड़ गया है।