Microsoft Surface Pro, Surface Laptop launched: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Surface and Windows AI इवेंट में नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए। Surface Pro (11th edition) और Surface Laptop (7th edition) कंपनी के नए सिस्टम हैं। इन नए लैपटॉप को कंपनी के पहले Copilot+ PCs के साथ पेश किया गया है। इस सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए हैं। Microsoft के इन नए लैपटॉप में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन X Series चिपसेट दिया गया है।

Microsoft Surface Pro, Surface Laptop price

LCD डिस्प्ले के साथ आने वाले माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो के 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) है। इस वेरियंट में Qualcomm Snapdragon X Plus चिपसेट मिलता है। वहीं 13.8 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन X Plus चिपसेट वाले Microsoft Surface Laptop का दाम 999 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) से शुरू होता है। इस वेरियंट में 16 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इन दोनों डिवाइसेज को ब्लैक, ड्यून, प्लेटिनम और सैफायर कलर में उपलब्ध कराया गया है।

टाटा की कंपनी का जबरदस्त ऑफर! 1209 रुपये की EMI पर घर ले जाएं 1 टन AC, पास नहीं फटकेगी गर्मी, 5 साल तक खराबी की नो टेंशन

इन दोनों सर्फेस डिवाइसेज की बिक्री 18 जून से शुरू होगी। इच्छुक लोग माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर जाकर इन लैपटॉप को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

Microsoft Surface Pro, Surface Laptop specifications

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो (11th edition) एक 2-in-1 PC है जिसमें 13 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यूजर्स को एलसीडी और ओलेड स्क्रीन का ऑप्शन मिलता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस डिवाइस में Snapdragon X Plus और Elite चिपसेट मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि पिछली जेनरेशन के सर्फेस प्रो की तुलना में नए लैपटॉप 90 फीसदी फास्ट हैं। इन डिवाइसेज में Qualcomm Hexagon NPU है जो 40 ट्रिलियन ऑपरेशन प्रति सेकंड (TOPS) करने में सक्षम है। सर्फेस प्रो लैपटॉप 32 जीबी रैम और 1 टीबी Gen 4 SSD इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

रिलायंस जियो का सबसे नया प्लान, 1 साल तक रिचार्ज की छुट्टी! 912GB से भी ज्यादा डेटा, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और वॉइस कॉल

वीडियो और ऑडियो कॉलिंग के लिए भी सर्फेस प्रो में 114-degree ultrawide 1440p सेंसर के साथ फ्रंट-फेसिंग वेबकैम दिया गया है। माइक्रोसॉफ्ट का यह वेबकैम AI-पावर्ड विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स दिया गया है। स्पेसबार के पास अलग से एक Copilot बटन दिया गया है। Surface Pro में एक फ्लेक्स कीबोर्ड दिया गया है जिसे डिवाइस से डिटैच यानी अलग किया जा सकता है। इस लैपटॉप के साथ 165 डिग्री हिंज वाला एक किकस्टैंड, कस्टमाइज़ेबल हैप्टिक टचपैड और एक इंटिग्रेटेड पेन स्टोरेज मिलते हैं। यह लैपटॉप 65W फास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट करता है।

नए सर्फेस लैपटॉप (7th Edition) की बात करें तो यह 13.5 इंच और 15 इंच स्क्रीन वाले दो वेरियंट में आता है। दोनों वेरियंट में IPS LCD पैनल मिलता है जो टच सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और डॉल्बी विज़न IQ के साथ आती है। सर्फेस प्रो की तरह ही Surface Laptop में स्नैपड्रैगन X Plus और Elite चिपसेट का ऑप्शन दिया गया है। इन दोनों लैपटॉप में 64 जीबी तक स्टोरेज और 1 टीबी Gen 4 SSD इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इनमें नया NPU दिया गया है।